Rewari News: जन्मदिन पर डूंगरवास में किया पौधारोपण

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव डूंगरवास में यश, इंद्रजीत व निकिता के जन्मदिन पर ग्राम विकास मंच के सौजन्य से पौधारोपण किया गया। मंच के संयोजक महेश प्रताप ने कहा कि गांव डूंगरवास नें अस्सी फीसदी घरों में जन्म दिवस पर केक न काटकर पौधारोपण किया जाता है। छात्र यश के जन्म दिवस पर मंदिर में जामून, इंद्रजीत के जन्म दिन पर पीपल तथा निकिता के जन्म पर गुडहल का पौधारोपण किया। महेश प्रताप ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। जीवनदायी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत पौधे ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर निर्भर हैं। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो किसी का बचना मुमकिन नहीं फिर चाहे वह मानव हो या जीव-जंतु हो।इस मौके पर बच्चो के पौधे की देखभााल करने का भी संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर पिंकी, हर्ष, अनिष, पूजा, प्रेम, माया आदि ने बच्चों को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button