Rewari News: चिकित्सक डा समरजीत के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित
धारूहेडा: सुनील चौहान। आकेडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को चिकित्सक समरजीत के बोहतवास अहिर पीएचसी में स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। कार्यक्रम में पंचायत समिति पूर्व सदस्य व आकेडा के सरपंच पति कृष्ण यादव व कुतुबपुर पीएचसी प्रभारी डा रजत उपस्थित थे।
कृष्ण यादव ने कहा बिदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा है कि हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में एक समय के बाद स्थानान्तरण अनिवार्य है। समरजीत के मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने गांव मे डोर डोर जाकर कोविड काल में हो सहयोग व मोटिवेशन किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।
डा रजत ने कहा कि दो साल पहले आकेडा व नारायण विहार में एक हजार लडकियों पर महज 780 लडके थे। लगातार लोगों का जागरूकता करते कन्या भूण हत्या पर रोक लगवाकर अब दोनो जगह लडकियों की संख्या लडकों से 30 फिसदी ज्यादा है। पिछली बार कोरोनाकाल में डा समरजीत की टीम ने दोनो कालोनियों में डोर टू अभियाान चलाकर कोविड काल से लोगों को राहत दिलाई थी। जिसका परिणाम आज सामने की इस बार यहां पर कोविड से एक की मौत नहीं हुई। इस मौके पर डॉ हिमाद्री, डा रजत, फार्मेसी मेनपाल, नीरज, नीशा, बाला देवी, कृषण आदि मौजूद रहे।