Rewari News: खुले में फैंका जा रहा है धारूहेडा में मेडिकल वेस्ट
धारूहेडा: सुनील चौहान। एक ओर कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं, वहीं नंदरामपुर बास पर चांद कालोनी स्थित निजी लेब की ओर से मेडिकल वेस्ट और मरीजों का कचरा खुले में फेंका जा रहा है। बास रोड पर रह रहे लोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन उसके बावजूद मेडिकल वेस्ट खुले में डाला जा रहा है। यह स्पष्ट है कि मेडिकल वेस्ट व अन्य कचरा फेंककर नियमों की उल्लंघन किया गया है। अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए नियम तय हैं, जिनका पालन नहीं हो रहा है। ब्लड, मवाद की पट्टियां, सिरिज, ग्लूकोज की बोतलें, रक्त और यूरीन की थैलियां, हाथों के दस्ताने आदि के लिए डस्टबिन रखने का प्रावधान है। बायो मेडिकल वेस्ट को इंसिनेटर तक पहुंचाने का भी नियम है ताकि इसे तय मापदंडों के अनुरूप निष्पादित किया जा सके। लोगों ने पोलूशन विभाग से खुले में वेस्ट फैकने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
होगी कार्रवाई: खुले में मेडिकल वेस्ट डालना है। सभी को निर्देश दिए हुए है। वेस्ट को निष्पादन करें तकि पर्यावरण दूषित नहीं हो। समय समय पर चिकित्सको को बैठक आयोजित कर इस बावत जागरूक भी किया जा रहा है। जांच करवाई जाएंगी, अगर कोई वेस्ट डाल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विकास ग्रेवाल, एसडीओ, हरियाणा प्रदूषण विभाग धारूहेडा