Rewari: वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए रेवाडी के विभिन्न खंडों में 16 से 21 दिसंबर तक पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने बताया कि ये शिविर जिला रेडक्रास सोसायटी की तरफ से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर के माध्यम से लगाए जाएंगे। अगर आप भी वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांग है जो इस दिन अपने इलकों में आकर पंजीकरण करवा सकते है।Rewari
Location Date
रावमावि कोसली : 16 दिसंबर 2024
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावल : 17 दिसबर 2024
बीडीपीओ कार्यालय डहीना : 18 दिसबर 2024
बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना : 19 दिसबर 2024
आईटीआई कुंड : 20 दिसबर 2024
हेमचंद्र विक्रमादित्य सामुदायिक भवन रेवाड़ी : 21 दिसंबर 2024