Rewari: कागजों में रही फोगिंग, रेवाड़ी में डेंगू का आंकड़ा 290 पार
रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 290 पर पहुंच गया है। लोगो को आरोप है केवल कागजो मे ही फोगिंग हो रही है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। यहीं कारण है कि केस बढते ही जा रहे है।
पंचायते भी गंभीर नही
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पंचायतो को गांवो में फोगिंग करवाने के आदेश दिए हुए है। लेकिन फोगिंग बहुत ही कम गांवों के हुई है। यही कारण ही डेंगू के केस बढते ही जा रहे है।हरियाणा: ताऊ देवीलाल की आड में चमका रहे राजनीति: अनुराग ढांडा
अकेले सितंबर माह में 20 दिनों के अंदर ही 121 केस मिल चुके है। सबसे ज्यादा खतरा शहर बना हुआ है। क्योंकि अभी तक मिले डेंगू मरीजों में 53 प्रतिशत से ज्यादा यानी 154 केस अकेले शहर के अंदर ही मिले है। हालांकि गांवो में डेंगू का आंकडा पिछले साल से ज्यादा है।
जिले में अब डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 290 पर पहुंच गया है। जिले में डेंगू खतरनाक होता जा रहा है। जिले में प्रतिदिन 5-5 मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 90 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 05 संक्रमित पाए गए हैं।Rewari: आशा वर्कर्स का जेलभरो आंदोलन आज
नोटिस को कोई असर नहीं
ऐसे में डेंगू के मरीजों का पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। हालांकि डेंगू का खतरा नवंबर माह तक बना रहता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी तक 4 हजार 790 लोगों को लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिए जा चुके है। 100 केस पूरे होने में 52 दिन का समय लगा और 290 केस का आंकड़ा छूने में अगले 20 दिन ही लगे।