Rewari Crime: जिले में अलग-अलग जगहों से एक नर्स, दो युवती व दो बच्चो की मां Rewari Crime गायब हो गई। दो मामलो पर परिजनो पर पडोसी पर भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। अचानक घर से गांव होने पर गांव में सनसनी फैल गई है।
धारूहेडा व भिवाडी में छीपे है बड़ी-बड़ी ‘गैंग’ के ‘अपराधी’-Best24News
दो बच्चो की मां फरार: बावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 20 मई को उनकी तीस वर्षीय पत्नी दो बजे तक घर पर थी। दो बजे के बाद वह बिना कुछ बताए घर से चली गई। शाम को वह घर पर लौटे तो पत्नी के लापता होने का पता लगा।
अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। रविवार को युवक ने पुलिस को शिकायत दी। बावल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
HSEB: शुल्क मिलेगा वापिस. . यहां करें अप्लाई-Best24news
दो युवती गायब: पुलिस को दी शिकायत में खोल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कहा कि उनकी 19 वर्षीय बेटी 28 मई की सुबह घर से किसी काम से गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। स्वजन ने तलाश करने के बाद अज्ञात पर उनकी बेटी को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
खोल थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव से भी 20 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती का सुराग नहीं लगने पर स्वजन ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की है।
Rewari News: साइबर फ्राड हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर करे कॉल-Best34News
Duty गई नर्स फरार: रेवाडी निवासी व्यक्ति ने कहा कि उनकी 19 वर्षीय बेटी एक निजी अस्पताल में काम करती थी। 27 मई को वह घर से अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती के वापस नहीं लौटने पर स्वजन ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। युवती का मोबाइल भी स्विच आफ है। युवती के पिता ने रविवार को मामले की शिकायत माडल टाउन थाना पुलिस को देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।