धारूहेड़ा: वार्ड 16 की नीलगिरी कॉलोनी में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां करीब 22 वर्षीय पुनीत लोधी पुत्र पुष्प्रेद ने अपने घर में फांसी लगाकर (Sucide in Dharuhera) आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।पुनीत एक निजी कंपनी में श्रमिक के रूप में कार्य करता था और परिवार के साथ कॉलोनी में दूसरी मंजिल पर रहता था।Rewari Crime

शनिवार रात उसने मां को पहले चाय बनाने तथा बाद में खाना बनाने की बात कही। वह चाय लेकर उपर कमरे में चला गया। जब वह काफी देर खाना खाने नीचे नही आया तो उसकी मां उपर कमरे में गई। कमरे के अंदर से बदं किया हुआ था। परिजनों ने जब गेट तोडा तो उसे कमरे में फंदे से लटका देखा तो उनके होश (Sucide in Dharuhera)उड़ गए। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर धारूहेड़ा थाना प्रभारी कशमीर व पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
पुष्प्रेद ने बताया कि उसके दो बेटे है यह बडा था तथा अविवाहित था। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया। जांच अधिकारी एसआई अभयपाल ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने किसी तरह के विवाद या तनाव (Sucide in Dharuhera)की ठोस जानकारी नहीं दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी भेजा गया है।Rewari Crime

















