Rewari Crime हाईवे से ट्रांसपोर्टर की मिनी बस चोरी
धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे से एक ट्रांसपोटर की बस चोरी हो गईं। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में चांदपुर निवासी यशपाल ने बताया वह ट्रांसपोटर्र है तथा सवारियों में धारूहेडा से गुरुग्राम बस चलाता है। 9 जुलाई की रात को वह हाईवे पर जंगल बेबलर कोप्लेक्स के बाद बस को खडी कर घर आ गया था। सुबह करीब छह बजे तक जब वहां आया तो वहां से बस गायब मिली। पुलिस ने बस चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।