Rewari Ceime: दुकान से बैट्री इन्वर्टर चोरी करने के मामले में उद्घोषित अपराधी पांच साल बाद काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए धारुहेडा पुलिस ने उद्घोषित अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बैट्री इन्वर्टर चोरी करने के मामले में सलिंप्त उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव कंगारका निवासी सकुल के रूप में हुई है। पुलिस का दी शिकायत में रेवाडी निवासी महेश अग्रवाल ने बताया कि उसने एम एम मोटर्स के नाम इन्वेर्टर बेट्री व स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। 08 फरवरी 2016 की रात को वह अपनी दुकान को ताला लगाकर अपने घर चला गया था। सुबह आकर देखा तो दुकान के शटर के ताले टुटे हुऐ पडे थे। दुकान के अन्दर जाकर देखा तो दुकान से करीब 12 बैटरी, 01 इन्वर्टर व गल्ले से नकद चार या पाचं हजार रूपये चौरी हुए मिले। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया था। उसके बाद दुसरे साथी आरोपी जमशेद मोहम्मद निवासी कगांरका जिला नूंह को भी गिरफतार कर लिया था। मामले मे सलिंप्त तिसरे आरोपी के गिरफतार ना होने पर अदालत द्वारा उद्धोषित अपराधी घोषित करवाया गया था। सीआईए धारुहेडा पुलिस आरोपी को काबू कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button