Rewari: गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया अभियान

गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया अभियान
गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया अभियान

Rewari : मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गाँव रामगढ़, भगवानपुर व फिदेड़ी में नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान  (AWARENESS )के महत्व को समझाया गया। इसी के साथ सभी ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई।

गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया जागरूक
गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया जागरूक

एनएसएस (NSS) स्वयंसेवक रवींद्र के नेतृत्व में मुस्कान, मीना, रजत, गोविंद, करमबीर, अंशुल आदि स्वयंसेवकों ने नाटक के माध्यम से सभी को मतदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी।

 

गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया जागरूक
गांवोंं में नाटक के माध्यम से वोटिंग के लिए किया जागरूक

एनएसएस  (NSS) कार्यक्रम समन्वयक डॉ. करण सिंह ने बताया कि आईजीयू के एनएसएस स्वयंसेवक अभी तक आठ से अधिक गावों में नुक्कड़ नाटक के ज़रिये मतदाता जागरूकता अभियान चला चुके है व आगामी 24 मई तक यह अभियान लगातार विभिन्न माध्यमों से चलता रहेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव, क्लर्क संदीप सहित गावों के सरपंच, पंच, सरपंच प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।