Rewari: ध्वज यात्रा और भजनों से श्याममय हुआ Dharuhera , बढ़ गई ध्वजा की मांग
मेले पर काफी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम पहुंचकर श्यामबाबा को ध्वजा चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। मेले में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से श्याम भक्त खाटूश्याम पहुंचते हैं

Rewari: फाल्गुन मास में श्याम बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हर रोज खाटू धाम पहुंच रहा है। होली पर लगने वाले मेले में श्याम बाबा के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं जय जय कारों से पहुंचे रहे हैं।
यहां के सेक्टर छह से बुधवार को खाटू धाम के लिए श्री श्याम के श्रऋालुओं का जत्था रवाना हुआ। जत्थे को नपा के उपेचयरमैन अजय जांगडा व श्रीमद भागवत कथा समिति के अध्यक्ष डीके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अजय जांगडा ने बताया कि हर साल फाल्गुन मेंले पर श्याम मित्र मंडल की टीम श्रद्धालुाओं के लिए सेवा शिविर लगाती है। टीम श्री श्याम के जयकारों के साथ रवाना हुआ है।
बढ़ गई ध्वजा की मांग: बता दे मेले पर काफी संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम पहुंचकर श्यामबाबा को ध्वजा चढ़ाकर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हैं। मेले में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से श्याम भक्त खाटूश्याम पहुंचते हैं।
रींगस जाने वाले श्रऋालुओ का कहना है कि वह हर साल सामूहिक रूप से श्याम बाबा के दर्शन करने जाते हैं। इसी प्रकार बाजार में श्याम ध्वजा की मांग बढ़ने लगी हैं।
टीम की ओर से इस बार 9वां सेवा शिविर रिंगस के पास माधोपर में लगाया जाएगा। इस मौके पर राजेश कुमार, चरणसिंह, विष्णु कुमार, गिरिराज स्वामी, मुरारी लाल, देशराज उर्फ घासी, डाक्टर धर्मेंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।