Rewari: सात अस्पतालों को ओर मिली कोविड इलाज की अनुमति : डीसी

रेवाडी़: सुनील चौहान। डीसीएचसी कमेटी के सदस्यों ने जिला रेवाड़ी के 7 डीसीएचसी अस्पतालों को कोविड-19 के तहत मरीजों को भर्ती व इलाज के लिए परमिशन दी है। अस्पतालों की संख्या बढने से अब कोविड के मरीजो को ईलाज व बेड के लिए नही भटकना पडेगा।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि इन डीसीएचसी कमेटी में चैयरमेन एवं जिला राजस्व अधिकारी रेवाड़ी राजेश ख्यालिया, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, डिप्टी सिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश, डा. दीपक वर्मा, आईएमए के प्रधान डा. पवन गोयल शामिल रहे, जिन्होंने रेवाड़ी जिला के 7 अस्पतालों को कोविड ईलाज के लिए मंजूरी दी हैै,
 अस्पताल: सावित्री देवी अस्पताल, मनस्वी अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, वात्सल्य अस्पताल एवं ट्रामा अस्पताल, राव फूल सिंह अस्पताल एवं ट्रामा सैंटर बावल, शकुंतला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, अदित्या न्यूरो एवं स्पाईन अस्पताल आदि है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button