Rewari: वट वृक्ष की उपासना कर मांगी मन्नतें
धारूहेडा: सुनील चौहान। महिलाओं ने बुधवार को वट वृक्ष की पूजा करने अपने पति की लंबी आयु की कामना की। सुबह स्नान करके महिलाएं अपने मोहल्ले स्थित वट वृक्ष के नीचे एकत्रित हुई और वट सावित्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की। वट वृक्ष के नीचे महिलाओं ने फल, फूल और जल अर्पित किया। महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा करके वट वृक्ष पर कच्चे धागे से बांधी और उसके बाद प्रसाद चढ़ाया। महिलाओ ने बताया कि पिछले कई वर्षो से वट सावित्री की पूजा करती आ रही हूं ताकि धन-सम्पदा व वैभव से घर भरा-पूरा रहे और घर में किसी तरह का कोई कष्ट न हो। कस्बे में बुधवार को छह जगह वट वृक्ष की उपासना करती महिलाए देखी गई।