Rewari: पीतल नगरी में 11 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल होने पर हुआ मामले का खुलासा

रेवाड़ी: सुनील चौहान। तेजी से बढ रहे मोबाई के क्रेज ने युवाओ को बुरी तक जकड लिया है। गिरती मानसिकता के चलते नशा, चोरी, दुष्कर्म व लूटपाट करने से आजकल युवाओं में बिल्कुल ही झिजक नही है। इसी के चलते युवाओ की मानसिकता भी बदलती जा रही है। इसी
क्षीण मा​नसिकता के चलते ही जिले के एक गांव की रहने वाली 11 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में शामिल 6 आरोपितों में से 5 नाबालिग तथा एक बालिग है। आरोपितों ने बच्ची से की गई अभद्रता का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया, जिसके बाद बच्ची के माता-पिता को घटना की जानकारी मिली। बच्ची के स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने पांचों नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं, छठे बालिग आरोपित की तलाश में रेवाड़ी पुलिस जुटी है।

दुष्कर्म के लिए स्कूल में ले गए बच्ची को:
घटनाक्रम के मुताबिक, 24 मई को गांव में ही एक शादी समारोह था। सभी बच्चे उसी समारोह में मौजूद थे तथा खेल रहे थे। इसी दौरान नाबालिग बच्ची को आरोपित बहला फुसलाकर गांव के ही सरकारी स्कूल में ले गए। गांव के सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ आरोपितों ने गलत हरकत की तथा उसकी वीडियो भी बना ली। बताया जा रहा है कि इस पूरी साजिश के पीछे बालिग आरोपित का हाथ था तथा उसने ही नाबालिगों से यह हरकतें कराई। इसके बाद सभी नाबालिग अपने घर चले गए थे। बच्ची ने भी अपने परिवार के लोगों को कुछ नहीं बताया। उधर, बनाई गई वीडियो को आरोपितों ने वायरल करना शुरू कर दिया। वायरल हुई वीडियो बच्ची के पड़ोसी के मोबाइल फोन में भी पहुंच गई, जिसके बाद उसने सभी को पहचान लिया। पड़ोसी ने बच्ची के स्वजन को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद महिला थाना पुलिस को शिकायत दी गई।

रात को ही दबोच आरोपी:
महिला थाना पुलिस ने मंगलवार रात को ही इस वारदात में पोसको एक्ट, एसएसटी एक्ट व आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पांचों नाबालिग आरोपितों को रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा बालिग आरोपित अपने घर से फरार हो गया। पकड़े गए पांचों नाबालिग आरोपितों की उम्र भी महज 10 से 13 साल के बीच है। वहीं, फरार बालिग आरोपित 19 साल का है। पकड़े गए नाबालिगों से पूछताछ में फिलहाल इतना ही सामने आया है कि उन्होंने कोई गंदी वीडियो देखी थी जिसको देखने के बाद उन्होंने भी बच्ची के साथ वैसी ही हरकतें की। सभी पांचों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
असली आरो​पित गिरफत से बाहर:  डीएसपी हंसराज का कहना है कि इस घटना में शामिल पांच नाबालिग आरोपितों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है तथा बालिग आरोपित को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। बच्ची की वीडियो वायरल होने के बाद स्वजन को घटना की जानकारी मिली। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बिना कोई देरी किए कार्रवाई की। मामले में बालिग आरोपित की कितनी भूमिका है इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button