Rewari: धारूहेडा से दिनदहाडे दो बाइक चोरी
धारूहेडा: यहा की बजरंग कालोनी स्थित एक दुकान के बाहर से तथा सेक्टर छह स्थित एक मकान से चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में पाटोदी निवासी पंकज ने बताया कि उसने बजरंग नगर मे कबाडी की दुकान की हुई है। उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के बाहर खडी की हुई थी। चोर उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गए। वहीं दूसरी ओर चोर सेक्टर छह से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। गुरूग्राम के गांव लोकरा निवासी नाहर सिंह ने बताया उसने अपनी बाइक सेक्टर छह स्थित मकान में खडी की हुई थी। जब सुबह उठा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने दोनो मामलों में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।