Rewari : धारूहेडा की विशाल कालोनी में चला डीटीपी का पीला पंजा

धारूहेड़ा: सुनील चौहान। जिला नगर योजनाकार ने शुक्रवार को गांव नंदरामपुर बास रोड पर विशाल कालोनी में विकसित किए जा रहे चार मकान व छह चारदीवारी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। डीटीपी की इस कार्रवाई से जमीन मालिक में अफरा तफरी मच गई। दोहहर डीटीपी धर्मबीर खत्री, जेई गुलशन कुमार, राकेश आदि टीम के साथ नंदरामपुर बास रोड पहुचे तथा विशाल कालोनी में बसाई गई अवैध कालोनी में डीपीसी व मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीटीपी ने बताया बार बार लोगों को अपील की जा रही है कि इस डीलरों के बहकावे में आकर प्लाट नहीं खरीदें। बिना विभाग की अनुमति काटी जा रही कालोनिया अवैध तथा इन्हें कभी भी तोडा जा सकता है। अवैध बसाई गई कालोनी वाले डीलर व जमीन मालिक को पहले भी नोटिस दिया गया, लेनिक उनके बाजवूद निर्माण जारी रहा।
बिना अनुमति नहीं करें निर्माण: अवैध निर्माण करने व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध डीटीपी विभाग द्वारा निर्माण को गिराया जा सकता है। इस प्रकार के अपराध के लिए न्यायालय द्वारा 3 वर्ष तक के कारावास या 10 से 50 हजार रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान भी है। इसलिए आम लोगों को सचेत किया जाता है कि वे नियंत्रित क्षेत्रों या नगरीय क्षेत्रों में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजन विभाग हरियाणा चंडीगढ से अनुमति प्राप्त किए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण, पुर्ननिर्माण या अनाधिकृत कॉलोनी की स्थापना न करें

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button