रेवाड़ी: चेयरपर्सन की कुर्सी पर देवर की चौधर, वायरल तस्वीर से खड़ा हुआ विवाद
रेवाड़ी के जाटूसाना ब्लॉक में चेयरपर्सन सरोज यादव के देवर प्रवीण यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। तस्वीर में प्रवीण यादव ब्लॉक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक के दौरान चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस बैठक में कोसली विधायक अनिल यादव भी मौजूद थे, लेकिन तस्वीर में वे पीछे फीके नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दिन जाटूसाना स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के साथ विधायक अनिल यादव ने विकास कार्यों को लेकर बैठक की थी। इस दौरान चेयरपर्सन की जगह उनके देवर प्रवीण यादव कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए। तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर किस हैसियत से प्रवीण यादव अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए और कुर्सी संभाली।
मामला तूल पकड़ने पर जब दूरभाष पर प्रवीण यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अपनी भाभी और ब्लॉक चेयरपर्सन सरोज यादव का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वहीं, खुद विधायक अनिल यादव ने भी बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे विवाद और गहराता दिखाई दे रहा है। हालांकि, विधायक से इस विषय पर संपर्क नहीं हो सका। अब यह मामला स्थानीय राजनीति में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है और लोग इसे “चेयरपर्सन की चौधर” का नया रूप बता रहे हैं।

















