Rewari: कोसली के नाहड में नाबालिग लडकी व लडके ने किया Suicide , एक ही गांव के है दोनों

कोसली: रेवाडी जिले गांव नाहड में नाबलिग व एक युवक ने अपने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी. दोनो के घर पास पास ही है. अचानक एक साथ दोनो के सुसाईड करने से गांव मे अफरा तफरी मच गई है.Haryana: रेवाडी के कोसली में दादा ने पोती को बनाया हवस का शिकार, जानिए कैसे खुला राज

SUICIDE

मची अफरा तफरी
नाहड सुबह लोगो के पता चला कि एक नाबालिग ने अपने घर मे फंदा लगाकर सुसाईड कर लिया है. जब तक उस लडकी का उतारा ही गया था कि पता चला कि पडोस में रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. एक साथ दोनो की आत्महत्या करने से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Dharuhera: गन्ने देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी, पैसे वापिस मांगे तो मिली धमकी
पोस्टमार्टम प्रकिया जारी
पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे ले लिया है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नही दी गई है तथा नही कोई कारण बताया गया है. मामले की जांच की जा रही है.