Rewari: कालोनियों में करवाई सैनिटाइज, धरों में रहने की अपील

धारूहेडा: सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से गांव महेश्वरी तथा आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में बृहस्पतिवार को सेनिटाईज करवाई तथा लोगों को लोकडाउन की पालना करते हुए घरो में रहने की अपील की।
सरपंच जोगेंद्र सिंह ने कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। लगातार जिले में कई दिनों से 200 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है जो चिंता जनक है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढने के कारण हरियणा में मजबून हरियाणा में सात दिन का लोकडाडन लगाना हुआ । हमें सुरक्षित रहने के लिए नियमित मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने सभी से लोकडान की पालना करते हुए घरों मे रहने की अपील की। लॉकडाउन को आगे न बढाना पडे, इसके लिए हमें खुद से जागरूक होना पड़ेगा। बिना मास्क लगाए घर से न निकलें। संरपच की ओर से गांव महेश्वरी, निरंजन कालोनी, भगवानसिंह, विकास नगर, गोयल कालोनी, अनुसूति कालोनी में सेनिटाईजर करवाई।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button