Rewari: एनजीके स्पार्क प्लग कंपनी बावल ने डीसी को भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीमीटर

रेवाड़ी: सुनील चौहान। एनजीके स्पार्क प्लग कंपनी बावल द्वारा उपायुक्त रेवाड़ी यशेंद्र सिंह को सीएसआर के अंतर्गत 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 20 आक्सीमीटर भेंट किए। इस अवसर पर एनजीके प्रबंधन की तरफ से सुदीप्तो सानयाल सीनीयर वॉइस प्रेजिडेंट ,राहुल यादव प्रबन्धक एच् आर एंड एडमिन, नीतेश राज लीगल मैनेजर व एडमिन से दीपक उपस्थित रहे।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कंपनी ने उपकरण भेंट कर सराहनीय कार्य किया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button