Rewari: एनजीके स्पार्क प्लग कंपनी बावल ने डीसी को भेंट किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीमीटर
रेवाड़ी: सुनील चौहान। एनजीके स्पार्क प्लग कंपनी बावल द्वारा उपायुक्त रेवाड़ी यशेंद्र सिंह को सीएसआर के अंतर्गत 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 20 आक्सीमीटर भेंट किए। इस अवसर पर एनजीके प्रबंधन की तरफ से सुदीप्तो सानयाल सीनीयर वॉइस प्रेजिडेंट ,राहुल यादव प्रबन्धक एच् आर एंड एडमिन, नीतेश राज लीगल मैनेजर व एडमिन से दीपक उपस्थित रहे।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि कंपनी ने उपकरण भेंट कर सराहनीय कार्य किया है।