Rewari: एनएचएम कर्मचारी संघ ने मांगो को लेकर भाजापा जिला प्रधान को सौंपा ज्ञापन

रेवाडी: सुनील चौहान..  एनएचएम कर्मचारी संघ की जिला ईकाइ ने अपनी
लम्बिंत मांगो को लेकर भाजपा जिला कार्यलय मे जिला अध्यक्ष हुक्म चन्द
यादव व महामंत्री श्री यशवनत भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान पंकज यादव
ने बताया कि एन0 एच0 एम0 कर्मचारियो कि सेवा सुरक्षा कि मांग व अन्य मांगे
पिछले काफी समय से लम्बित है जिसकी ओर सरकार बिलकुल भी ध्यान नही दे रही
है । हरियाणा मे शहीद हुऐ कर्मचारियो को नमन करने के लिये व अपनी
मांगो कि ओर ध्यान दिलाने के लिये पिछले दिनो कर्मचारियो ने हवन भी
किया था । भाजपा जिला मिडिया प्रभारी बिजेन्द्र यादव ने बताया कि
कर्मचारियो कि मांग जायज है व इनकी मांगो को लेकर भाजपा कि जिला टीम
मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर समाधान करवाने कि पुरी कोशिस करेंगी।
इस मौके पर मुख्य रुप से प्रविण यादव महासचिव, शर्मिला यादव ब्लाक मीरपुर
प्रधान, अजय अग्रवाल अर्बन प्रधान, बिजेन्द्र, पुनम व महेश कुमार अन्य
कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button