Political News: आरक्षण किसी कीमत पर नहीं होने देंगे खत्म: अमित शाह

AMIT SHAH

संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं

Political News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा, विदेश में जाकर ब्यान देते है कि हम ST-SC-OBC समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे। भाजपा पर आरोप लगा हे कि वे आरक्षण समाप्त करने वाले हैं और ​अमेरिका जाकर अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे।

हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा रेवाड़ी, बावल व कोसली के लिए वोट मांगे।

राहुल बाबा, भारत से कैसे समाप्त कर दोगे, इेश में भाजपा की सरकार और मैं कह देता हूं कि जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक आप आरक्षण समाप्त नहीं कर सकते हैं। Political News

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पूरे देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैंं वहां पर MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना गुमराम कर रहे है। हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है।Political News

हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौन सी सरकार MSP पर 24 फसल खरीदती है? जहां पर सरकार कांग्रेस की है वहा पर कोई इनसे पूछे कि कितनी फसले MSP पर खरीद रही है।Political News