ऐसे मानसून से राम बचाए, दो माह में हिमाचल को 7800 करोड रुपये का नुकसान, 331 लोगों ने गंवाई जान

04

हिमाचल: मानूसन आना चाहिए, लेकिन ऐसे मानसून से राम बचाए। जी ये कहना है हिमाचल के लोगो का। मानसून के आने के बाद से ही हिमाचल में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित चल रहा है।देश की सबसे लंबी रेंज वाला रिवॉल्वर ‘प्रबल’ आज होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

 

दो महीने से चली आ रही बरसात में प्रदेश में 114 भूस्खलन की घटनाएं घट चुकी है। जिसके चलते 7800 करोड रुपये का नुकसान व 331 लोगो की जान जा चुकी है।

06

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। कहीं स्थानो भी भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान मंडी में 60 नगरोटा में 24 और डलहौजी में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने 19 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।International News: आतंकी यासीन की महबूबा मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान सरकार में बनीं मंत्री

7800 करोड़ का नुकसान
इससे चल-अचल संपत्ति को 7800 करोड रुपये का नुकसान हो चुका है। जल शक्ति विभाग को 1880 करोड रुपये की चपत लग चुकी है, ग्रामीण विकास विभाग को 372 करोड़ और शिक्षा विभाग को 120 करोड रुपये, लोक निर्माण विभाग को 2700 करोड रुपये का नुकसान पहुंचा है, राज्य विद्युत बोर्ड को 1508 करोड़, बागवानी विभाग को 149 करोड़, कृषि विभाग को 259 करोड़, का नुकसान पहुंचा है।Haryana News: रेवाड़ी से विवाहिता 9.30 रुपए Cash व 3.50 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार

मौसम बार-बार राहत एवं बचाव कार्य में बाधा पैदा कर रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 658 सड़कें अभी भी बंद है। इससे परिवहन निगम के लगभग सारे रूट प्रभावित हुए हैं।

 

02

58 बार फटे बादल

दो महीने से चली आ रही बरसात में प्रदेश में 114 भूस्खलन की घटनाएं घट चुकी है, जोकि जान माल के नुकसान का बड़ा कारण बनी है। मानसून के दौरान प्रदेश के पांच जिलों में 58 बार बादल फटने की घटनाएं पेश आई हैं। इतना ही 331 लोगो अपनी जान भी गंवा चुके है।