Plantation: पर्यावरण सरंक्षण के लिए किया जागरूक

Raised awareness about environmental protection
Raised awareness about environmental protection

अमेरीकी अन्तराष्ट्रीय विकास संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित
Plantation : वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और अमेरीकी अन्तराष्ट्रीय विकास संस्था के सोजन्य ने गांव रसगन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीश भाटोटिया ने की।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद लोगो को पौधारोपण के लिए जागरूक करना है। इस मौके पर अमेरीकी अन्तराष्ट्रीय विकास संस्था से जडे गौरी शंकर, कृष्ण कुमार, सुरेश, कमल सिंह, चितरमल यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व भूमि संरक्षण के लिए मौजूदा समय में पौधरोपण जरूरी है।Plantation

 

पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प सभी को लेने की आवश्यकता है। हमारा कर्तव्य है कि पर्यावरण सुधार के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और पेड़ों को बचाएं। इस मौके पर पौधे की देखभाल करने के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर संजू, देशराज, प्रदीप, मुकेश,राजबीर, रामकुवार, दीपक, धनराज, सुनील,मौजूद रहे।Plantation

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan