Railway news: रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसी के चलते हरियाणा के रेवाड़ी से जोधपुर के बीच चलने वाली रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को रूट बदल दिया गया है।Railway news
रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।Railway news
यहां होगा ठहराव: बता दे कि 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन का चिड़ावा,झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
बदला टाइम टेबल: बता दे रूट चेंज के चलते गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का समय भी बदल दिया गय है। बता दे कि पहले रेवाड़ी से दोपहर 1:10 पर रवाना होती थी जो दूसरे दिन रात 2:40 पर जोधपुर स्टेशन पहुंचती है।Railway news
लेकिन 20 सितंबर को यह ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर आएगी। सीकर में ठहराव के बाद यह चूरू जाएगी फिर चूरू से आगे के लिए रवाना होगी।Railway news
















