अटेली विधानसभा से पिता राव इंद्रजीत के साथ आरतीराव ने किया नामांकन
Political News Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को है। बुधवार को पिता राव इद्रंजीत के साथ अटेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने नामांकान किया। इससे पहले जनसभा को भी संबोधित किया तथा कहा कि लोग मुझे बाहर कैसे कह रहे है। मेरे दादा हरियाणा के सीएम रहे है। मेरे पिता ने इतनी लंबी पारी राजनीति की जीती है।Political News Haryana
जानिए कितनी संपति की मालिक है आरती राव
आरतीराव ने अपने नामांकान में हल्फानाम दिया है। जिसके चलते आरती राव 66 करोड़ की मालकिन हैं। उसके पवास दिल्ली में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के 2 फ्लैट हैं।Political News Haryana
पति व्यवसायी है तथा उनके पास बैंक में कुल डिपॉजिट 1 करोड़ 21 लाख 20 हजार 39 रुपए हैं। आरती राव के पास 3 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, शेयर हैं। इसके साथ ही 77 लाख रुपए से ज्यादा की सोने-चांदी और डायमंड भी है।Political News Haryana
पूरा खानदान राजनेता: बता दे आरती राव का पूरा खानदान ही राजनीति से जुआ है। यूं कह सकते है राजनीति तो उनके दादा लाई ही है। उनके दादा हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके परिवार का अहीरवाल बेल्ट में खासा दबदबा है।
पिता की राजनीतिक विरासत को पहले राव इंद्रजीत सिंह ने संभाला और अब राव इंद्रजीत सिंह अपनी राजनीति विरासत को आरती राव ने संभाला है। आरती राव इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रही हैं