Political News Haryana: आरती राव करोडों की मालिक, लेकिन खुद ही नहीं है एक भी स्कूटी !

AARTI RAO

अटेली ​विधानसभा से पिता राव इंद्रजीत के साथ आरतीराव ने किया नामांकन
Political News Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को है। बुधवार को पिता राव इद्रंजीत के साथ अटेली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी आरती राव ने नामांकान किया। इससे पहले जनसभा को भी संबोधित किया तथा कहा कि लोग मुझे बाहर कैसे कह रहे है। मेरे दादा हरियाणा के सीएम रहे है। मेरे पिता ने इतनी लंबी पारी राजनीति की जीती है।Political News Haryana

जानिए कितनी संपति की मालिक है आरती राव
आरतीराव ने अपने नामांकान में हल्फानाम दिया है। जिसके चलते आरती राव 66 करोड़ की मालकिन हैं। उसके पवास दिल्ली में 5 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के 2 फ्लैट हैं।Political News Haryana

अटेली ​विधानसभा से पिता राव इंद्रजीत के साथ आरतीराव ने किया नामांकन
अटेली ​विधानसभा से पिता राव इंद्रजीत के साथ आरतीराव ने किया नामांकन

पति व्यवसायी है तथा उनके पास बैंक में कुल डिपॉजिट 1 करोड़ 21 लाख 20 हजार 39 रुपए हैं। आरती राव के पास 3 करोड़ रुपए के म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, शेयर हैं। इसके साथ ही 77 लाख रुपए से ज्यादा की सोने-चांदी और डायमंड भी है।Political News Haryana

पूरा खानदान राजनेता: बता दे आरती राव का पूरा खानदान ही राजनीति से जुआ है। यूं कह सकते है राजनीति तो उनके दादा लाई ही है। उनके दादा हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनके परिवार का अहीरवाल बेल्ट में खासा दबदबा है।

AARTI RAOINDERJIT

पिता की राजनीतिक विरासत को पहले राव इंद्रजीत सिंह ने संभाला और अब राव इंद्रजीत सिंह अपनी राजनीति विरासत को आरती राव ने संभाला है। आरती राव इस बार अपना पहला चुनाव लड़ रही हैं

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan