Political News: दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान, Haryana में इस पार्टी से मिलकर लडेगी चुनाव

JJP ASP

“किसान कमेरे की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम”

Political News:  हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव है। भाजपा से नाता तोडने के बाद इस बार हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपना जोडी दार आखिर ढूंढ ही लिया है। इतना ही ऐलान भी कर दिया है इस बार हरियाणा में आजाद समाज पार्टी (ASP) विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। Political News

X पर दी जानकारी
जजपा के संस्थापक व पूर्व उपमुख्य मंत्री हरियाणा के दुष्यंत चौटाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि, “किसान कमेरे की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम, ताऊ देवीलाल की नीतियां, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम”।Political News

POLITICAL NEWS

आज होगा ऐलान
पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला राजनीतिक गठबंधन का मंगलवार को ऐलान दिल्ली में करेंगे। एएसपी पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहेंगे।

जानिए क्यों किया गठबंधन

हरियाणा में 21% के करीब दलित वोट है। जो हार और जीत में बड़ी भूमिका निभाएंगे। विधानसभा की 17 सीटें रिजर्व हैं । इतना ही हरियाणाा में 35 सीटों पर दलित वोटरों रिजल्ट तय करती है।Political News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan