Political News: 90 सीटों के लिए 3560 की दावेदारी, BJP जारी कर कर सकती अंतिम सूची, इन सीटो पर हो चुका है फैसला

MODI AMIT SHAH

Political News: हरियाणा में एक अक्टूबर में को चुनाव होने है। हरियाणा में 90 सीटों के लिए 3561 लोगो दावेदारी ठोक है। हर सीट के लिए 40 से ज्यादा दावेदारों के नाम आए है। 4 सीटों पर ती तीन नाम फाइनल हो चुकी है। आज हाईकमान की बैठक होगी जिसमें कई नामो पर मोहर लग सकती है।

बैठक के बाद BJP  नेताओं ने बताया कि सभी सीटों पर आए एक-एक उम्मीदवार के नामों पर चर्चा की गई। इसमें पूर्व सांसदों के नाम भी शामिल हैं। इसी तरह से मौजूदा राज्यसभा सांसदों ने भी विधानसभा पहुंचने की इच्छा जाहिर की है। Political News

Ticket  चयन बना चुनौती: की ओर से हाई मकान बार बार यही चेतावनी दे रहा है कि टिकट परिवार से हटाकर दी जाएगी। इतना ही नहीं हर सीट के लिए इतने ज्यादा दावेदार है उनमें एक का चयन करना चुनोती बनी हुई हैं।

MOHAN BJP HEAD

करनाल में हो चुकी है फाईनल: बताय जा रहा है हरियाणा के नायब सिंह सैनी के करनाल और नारायणगढ़ सीट पर भी चर्चा हुई। वहां पर 6 नाम फाईनल किए है। अब इस छह मेें से हाईकमान अंतिम नाम फाइनल करेगा।Political News

हर सीट के लिए 40 से ज्यादा दोवदार: हालाकि लोकसभा मे BJP  की जनता ने बडा झटका दिया है। इसी के चलते इस बार टिकट को लेकर हाईकमान ज्यादा गंभीर हो रहा है। भाजपा नहीं चाहती की इस बार हरियाणा हाथ से निकल जाए।Political News

 

तीसरी बार सरकार बनाने के प्रयास:  टिकट वितरण को लेकर Haryana  में भाजपा के मौजूदा 41 विधायकों के नामों को भी पैनल में शामिल किया गया है। वहीं, लोकसभा चुनाव में हारे सदस्यों और नेताओं के रिश्तेदारों को भी शामिल किया गया है ताकि टिकट के दावेदारों में सही चयन हो सके।Political News

पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने बताया कि हालंकि लिस्ट इस बार काफी बडी है। काफी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। टिकट के दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद हो गए हैं। उम्मीद है आज फाईनल लिस्ट तैयार हो जाएगी।Political News

 

CM HARYANA NAYAB SAINI

सर्वे के साथ पूरी कुंडली तैयार: बताय जा रहा है इस बार टिकटोंं को लेकर काफी बदलाव किया जा रहा है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि टिकट फाईनल को लेकर दो बर पार्टी की बैठक हो चुकी हैं बैठक में केवल जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है।Political News

 

टिकट को लेकर जल्दबाजी नहीं: BJP  हरियाणा में इस बार टिकट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रही है। हाई कमान साफ कहा है कि किसी तरह की जल्दबाजी नहीं होगी। अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव समिति ही लगाएगी।Political News