Rewari News : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर छह स्थित नर्मदेश्श्वर महादेव मंदिर Dhariuhera में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सेक्टर वासियो ने पौधारोपण तथा पर्यावरण बचानें का सकंल्प दिलाया। Rewari News
वार्ड 2 की पार्षद कमलेश देवी ने बताया कि पयार्वरया को बचाने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। मंदिर परिसर में 21 जगह पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मोहन लाल, रमेश, डीके शर्मा, रमाकांत, सुरेद्र गुप्ता व सुभाष मौजूद रहे। Rewari News

















