
Plantation: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए आकेड़ा स्थित हर्बल पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और युवाओं ने मिलकर 25 फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए।Plantation
सरपंच अशोक कुमार ने बताया आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पौधों की नियमित निगरानी और संरक्षण का संकल्प लिया।इस मौके पर रवि वर्मा, नैसी आर्य, प्रिस वर्मा, मुकुल, नितेश यादव, राजू, जीपी शुक्ला, नवीन पाठक, सूची पाठक, सीमा चौधरी आदि मौजूद रहे।