Pataudi Rewari Road : रेवाड़ी से पाटोदी होकर गुरूग्राम जाने वाले पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाइवे जल्द ही शुरू होने वाला है। करीब 43 किलोमीटर के नेशनल हाइवे को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है । प्राधिकरण का कहना है इसी साल दिसंबर तक हाइवे को पूरा कर लिया जाएगा । इस पूरे हाइवे के तैयार हो जाने के बाद ये सफर मात्र 40 मिनट का रह जाएगा ।
बता दे कई साल से इस रोड पर अडचने आ रही थी। इस हाइवे के वजीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच आ रही सभी अड़चनो को दूर हो चुकी है। बता दें कि ये National Highway No. 352-WA को द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर 88 के पास से वजीरपुर तक अगले महीने खोल दिया जाएगा ।
गुरुग्राम में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे नए पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाइवे के एक हिस्से को अगले महीने आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा । NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगल महीने वज़ीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे वाले हिस्से को अगले महीने जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।Pataudi Rewari Road
गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर तक करीब 6 किलोमीटर के हिस्से के बीच में हाइटेंशन तारें आ रही थी जिनकी वजह से कार्य अटका हुआ था। अब इन तारो को शिफ्ट करने का काम शुरु कर दिया गया है ।Pataudi Rewari Road
ये हाइवे सेक्टर 88 के पास से द्वारका एक्सप्रेसवे से शुरु होता है जो वजीरपुर, गुरुग्राम पटौदी रोड़ और पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता हैै इस हाइवे पर लगभग 25 फ्लाइओवर और अंडरपास तैयार किए गए हैं । अभी के मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी का सफर लगभग डेढ घंटे से ज्यादा का है । हाइवे के बनने के बाद ये सफर मात्र 40 मिनट का रह जाएगा ।

















