मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Pataudi Rewari Road: रेवाड़ी से गुरूग्राम का सफर होगा जल्द शुरू, अड़चने हुईं दूर, घंटो सफर होगा मिनटों में

On: August 11, 2025 12:01 PM
Follow Us:
Pataudi Rewari Road

Pataudi Rewari Road : रेवाड़ी से पाटोदी होकर गुरूग्राम जाने वाले पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाइवे जल्द ही शुरू होने वाला है। करीब 43 किलोमीटर के नेशनल हाइवे को लगभग एक हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है । प्राधिकरण का कहना है इसी साल दिसंबर तक हाइवे को पूरा कर लिया जाएगा । इस पूरे हाइवे के तैयार हो जाने के बाद ये सफर मात्र 40 मिनट का रह जाएगा ।

बता दे कई साल से इस रोड पर अडचने आ रही थी। इस हाइवे के वजीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच आ रही सभी अड़चनो को दूर हो चुकी है। बता दें कि ये National Highway No. 352-WA को द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक सेक्टर 88 के पास से वजीरपुर तक अगले महीने खोल दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी की ममता बनेगी HPSC की सदस्य, 10 अप्रैल को लेगी शपथ

गुरुग्राम में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे नए पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाइवे के एक हिस्से को अगले महीने आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा । NHAI के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अगल महीने वज़ीरपुर से द्वारका एक्सप्रेसवे वाले हिस्से को अगले महीने जनता के लिए खोल दिया जाएगा ।Pataudi Rewari Road

गौरतलब है कि द्वारका एक्सप्रेसवे से वजीरपुर तक करीब 6 किलोमीटर के हिस्से के बीच में हाइटेंशन तारें आ रही थी जिनकी वजह से कार्य अटका हुआ था। अब इन तारो को शिफ्ट करने का काम शुरु कर दिया गया है ।Pataudi Rewari Road

यह भी पढ़ें  Rewari News: भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने धीरज यादव

ये हाइवे सेक्टर 88 के पास से द्वारका एक्सप्रेसवे से शुरु होता है जो वजीरपुर, गुरुग्राम पटौदी रोड़ और पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता हैै इस हाइवे पर लगभग 25 फ्लाइओवर और अंडरपास तैयार किए गए हैं । अभी के मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी का सफर लगभग डेढ घंटे से ज्यादा का है । हाइवे के बनने के बाद ये सफर मात्र 40 मिनट का रह जाएगा ।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now