Old Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास बनेंगे कई बड़े मॉल, दोगुना हो जाएगा सफर का मजा
Old Gurugram: ओलà¥à¤¡ गà¥à¤°à¥à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® मेटà¥à¤°à¥‹ सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ के आसपास कई बड़े शॉपिंग मॉल तैयार होंगे। इ

Old Gurugram: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आसपास कई बड़े शॉपिंग मॉल तैयार होंगे। इसको लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जमीन देने की मांग की है। अगले हफ्ते इस सिलसिले में HSVP प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी।
GMRL ने 28.5km लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन तैयार करने की स्कीम बनाई है। इसके निर्माण पर करीब 10288 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस राशि को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलकर वहन किया जाएगा। मेट्रो संचालन में आने वाले खर्च को निकालने के लिए GMRL ने मेट्रो स्टेशन के आसपास छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत HSVP से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
ज्यादातर मेट्रो स्टेशन के पास HSVP की जमीन है। कुछ मेट्रो स्टेशन के पास गुरुग्राम नगर निगम की भी जमीन है। नगर निगम के आयुक्त से भी GMRL की ओर से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जाएगा। मेट्रो स्टेसन के साथ-साथ शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा। दुकानों को ई-नीलामी के माध्यम से किराए पर दिया जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण अगले महीने शुरु होने की संभावना है। GMRL ने पहले चरण के तहत आमंत्रित टेंडर की वित्तीय बोली को खोल दिया है। 1286 करोड़ रुपये के इस टेंडर के तहत सबसे कम बोली करीब 1503 करोड़ रुपये आई है।
बाकी 5 कंपनियों ने इस राशि से ज्यादा की बोली लगाई है। सीएम सैनी की अध्यक्षता में नेगोसिएशन के बाद टेंडर आवंटित करने की प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा।