HARYANABREAKING NEWSDHARUHERAREWARI
Haryana News: संगठन विस्तार के लिए पदाधिकारी नियुक्त

Haryana News : मेरी बेटी मेरा अभिमान समिति की रविवार को राष्टीय् अध्यक्ष राकेश राव की अगुवाई में स्थानीय कार्यालय Dharuhera में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार के लिए रेखा दहिया को राष्टीय प्रभारी व शिव कुमार जांगडा को राष्टीय उपाध्यक्ष व सौरव राव को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
राकेश राव ने कहा कि सामाजिक संगठन की ओर से हर माह के अंतिम रविवार को बैठक आयोजित मंथन किया जाता है। संगठन का मकसद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
हर साल समिति के स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में शिक्षा, खेल व अन्य में विशेष स्थान लेने वाली बेटियोंं को सम्मानित किया जाता है। Rewari:
इस मौके पर सुनिता यादव गुरुगाम कानूनी सलाहकार, सौरव, प्रेम् कुमार,जीतु यादव हरियाणा उपाध्यक्ष, लक्की आदि मोजूद रहे।