Braj Mandal Yatra: टोल प्लाजा पर रोका तो आमरण अनशन पर बैठे जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज

jagtguru

Braj Mandal Yatra : ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Yatra) को सावन के अंतिम सोमवार को पूरा करने को लेकर हिंदू संगठन अडिग हैं। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी सतर्क हो गई है। कई जगह कार्यकर्ताओ को हिरासत में भी लिया गया हैं

संता को रोका तो बेठे आमरण अनशन पर

अयोध्या से नूंह में जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने सोमवार का आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने घामडोज टोल प्लाजा पर ही रोक दिया है। इसे लेकर संत टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए हैं। हालाकि उन्होंने प्रशासन से काफी अपील की थी, लेकिन प्रशास ने उसे साफ मना कर दिया है।Rewari: जौनावास फीडर ठप, 15 घंटे बत्ती गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार

जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा, “मैं अयोध्या से यहां आया हूं… प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं और न ही वे हमें वापस जाने दे रहे हैं। इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं।”भिवाडी प्रशासन ने मिट्टी डाल हाइवे को किया बंद, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

आज सावन का आखिरी सोमवार है और हिंदू संगठन ने बृजमंडल शोभायात्रा निकालने का ऐलान किया था. हालांकि प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी, इतना ही नहीं बाहरियों को नूंह आने पर भी रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने VHP के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan