मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Family ID को लेकर Haryana में अब आया नया अपडेट, फटाफट करें चैक

On: November 9, 2024 5:53 PM
Follow Us:

Family ID : एक समय था हरियाणा में Family ID बनवाना व अपडेट करवाना बडा मुश्किल था। Family ID में डाटा सही अपडेट नहीं होने से कई घरों में राशन बंद हो गए थे तो किसी की पेंशन बंद हो गई। नायब सैनी सरकार ने बडी घोषण की कि आप अपनी Family ID न केवल स्वय बना सकते है वहीं अपडेट भी कर सकते है। Family ID

 

बता दे कि अगर आप भी हरियाणा के रहने और आप हरियाणा में ही अपनी Family ID बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है। बता दे कि नई Family ID बनाने के लिए कार्ड में हरियाणा का पता होना चाहिए। अगर किसी कारण आधार मे आपका पत्ता कही बाहर का है तो आपकी Family ID रिजेक्टर हो जाएगी।Family ID

यह भी पढ़ें  Delhi pollution: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब, एक्यूआई 400 से ऊपर, सांस लेना हुआ मुश्किल

केसै बनती है Family ID: आपको बता दे ओन लाईन पर पोर्टल पर Family ID आधार कार्ड के आधार पर ही बनती है। बता दे कि अगर आपके आधार कार्ड भी डाटा मे कोई भी अगर नाम व अन्य जानकारी गलत है उसे पहले ठीक करवाना होगा।Family ID

PPP
क्यों है जरूरी: जैसा कि आप सभी को पता है कि हरियाणा में सभी काम अब पूर्णतः PPP से जोड़ दिा गए है । कोई भी कार्य इसके बिना नही हो पाएगा।

यह भी पढ़ें  LIC New policy: LIC की इस खास स्कीम में मिलेंगे आपको पूरे 45 लाख रुपए, इतने रुपए करने होंगे निवेश

कोई भी अंशदान जो सरकार से मिलना है जैसे : पेंशन , स्कॉलरशिप , मुआवजा इत्यादि सभी के पैसे PPP में लिंकड बैंक खाते में ही आता है । ऐसे में Family ID का सही व अपडेट होना बहुत जरूरी है।

बता दे कि फैमिली आईडी बनाते समय आधार कार्ड से ही जानकारी ली जाती है। इसमें नाम, ए़ड्रेस आधार कार्ड वाला ही जुड़ता है। इसलिए नई फैमिली आईडी बनाने से पहले आधार कार्ड में पता हरियाणा का होना चाहिए।

अगर आपके आधार कार्ड में हरियाणा का पता नहीं है तो वह जानकारी अपडेट नहीं करता। जिनके आधार कार्ड में दूसरे राज्य का पता है उन्हें आधार में एड्रेस चेंज करवाना होगा। अन्यथा आपका कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा।Family ID

यह भी पढ़ें  Rewari News: हिंडोला 2025 का आगाज आज, रेवाड़ी व महेंद्रगढ के 34 महाविद्यालयों के युवा मचाएंगे धमाल

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now