Nisha Solanki Haryana: निशा सोलंकी बनी पहली Drone Pilot

NISHA SOLANKI

Nisha Solanki , हरियाणा: हरियाणा की बेटिया किसी भी फील्ड मे पीछे नहीं है। खेल मैदान से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरा रही है। एक बार फिर हरियाणा की बेटी एक और नया इतिहास रच दिया है। इसी की बदौलत निशा को दिल्ली के प्रगति मैदान के ड्रोन फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला।

nisha solanki 2
निशा हरियाणा की पहली महिला ड्रोन पायलट हैं। किसानों को ट्रेनिंग देने में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविघालय करनाल उनका सहयोग करेगा.हरियाणा की निशा सोलंकी अब किसानों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देगी।

Nisha Solanki Haryana
डीसीए से सर्टिफाइड कोर्स कर एग्रीकल्चर इंजीनियर डिग्री हासिल कर चुकी निशा सोलंकी प्रदेश की प्रथम महिला ड्रोन पायलट बन चुकी हैं। गत दिनों में निशा सोलंकी ने डीसीए से इंस्ट्रक्टर का कोर्स भी पूरा कर लिया है।

महिलाएं किसी से पीछे नहीं: ड्रोन पायलट निशा सोलंकी ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में कृषि क्षेत्र में महिलाओं का योगदान पुरुषों के बराबर का हो रहा है लेकिन उनके महत्व को कम आंका जा रहा है। उन्होंने महिलाओ को संदेश दिया है जब महिलाए खेती बाडी मे सहयोग कर रही है तो अन्य तकनीकि मे पीछे क्यों।

Haryana News: 2015 में हुई थी बाइपास की घोषणा, 7 साल बाद भी नहीं लगी एक भी ईंट, कोसली विधायक रखी विधानसभा में मांगनिशा ने एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की हैं और उनकी सोच थी कि लीक से हटकर काम किया जाए, जिसके बारे में किसी ने सोचा न हो। इसी सोच को अमलीजामा पहनाते हुए उन्होंने ड्रोन पायलट बनने की सोची और मेहनत तथा सच्ची लग्न से अपना सपना पूरा किया।