Nikay Chunav: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। रविवार को अंबाला में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का एक बड़ा त्योहार है, जिसमें हम सभी को भाग लेना चाहिए। बाहर निकलें और इस त्योहार को मनाने के लिए थोड़ा समय दें।”
अनिल विज बोले- मैं सबसे ज्यादा खुश नगर निगम चुनाव से हूं
नगर निकाय चुनावों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा, “मैं सबसे ज्यादा नगर निगम चुनाव से खुश हूं क्योंकि इनके न होने के कारण मुझे पार्षदों का भी काम करना पड़ता था।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे 32 पार्षदों और एक प्रधान का सारा कार्य खुद ही करना पड़ता था। लेकिन अब जब चुनाव हो रहे हैं, तो मैं बहुत खुश हूं। आज मैं 66 आँखों से आँखें मिलाऊंगा और 66 हाथों से हाथ मिलाऊंगा।”
कांग्रेस का चुनावों के दौरान रोना पुरानी आदत – विज
कांग्रेस द्वारा वीवीपैट (VVPAT) को लेकर की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “चुनाव के दौरान कांग्रेस का रोना-धोना पुरानी आदत है।”
उन्होंने याद दिलाया कि “आप पिछले चुनाव देख लीजिए या खबरें देख लीजिए, कांग्रेस हमेशा वीवीपैट को लेकर रोती आई है। जहां वे (कांग्रेस) जीतते हैं, वहां वीवीपैट पर कोई बात नहीं होती, लेकिन जहां हारने लगते हैं, वहां ‘हाय हाय वीवीपैट’ का नारा लगाने लगते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “जब कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में जीती थी, तब किसी ने वीवीपैट का मुद्दा नहीं उठाया था। लेकिन जब वे चुनाव हारने लगते हैं, तो उन्हें सिखाया जाता है कि हारने पर ‘हाय हाय वीवीपैट’ चिल्लाना शुरू कर दो।”
करनाल में मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट
मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में मतदान किया।
वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा, “मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। सभी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं। मैंने कभी भी अपना वोट डालना नहीं भूला।”
किन सीटों पर हो रहे हैं चुनाव?
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर समितियों के लिए आम चुनावों की घोषणा की है। साथ ही, विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव भी कराए जाएंगे।
नगर निगमों के महापौर और सभी वार्डों के सदस्यों, चार नगर परिषदों के अध्यक्षों और सभी वार्डों के सदस्यों तथा 21 नगर समितियों के चुनाव कराए जा रहे हैं।
इन सात नगर निगमों में डाले जा रहे हैं वोट
हरियाणा के सात बड़े नगर निगमों में मतदान हो रहा है, जिनमें शामिल हैं:
- फरीदाबाद
- गुरुग्राम
- हिसार
- करनाल
- रोहतक
- यमुनानगर
- पानीपत (जहां मतदान इस माह के अंत में होगा)
इसके अलावा 21 नगर समितियों में भी चुनावी मुकाबले देखने को मिले, जिनमें शामिल हैं:
- अंबाला जिले में बराड़ा
- भिवानी जिले में लोहारू
- फतेहाबाद जिले में जाखल मंडी
- गुरुग्राम जिले में फर्रुखनगर
- भिवानी के बावनी खेड़ा
- हिसार के सिवानी
मतगणना 12 मार्च को होगी
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, यदि आवश्यक हुआ तो 4 मार्च को पुनः मतदान कराया जाएगा (पानीपत नगर निगम को छोड़कर)। वहीं, पानीपत नगर निगम के लिए 11 मार्च को पुनः मतदान होगा।
मतों की गिनती 12 मार्च को होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
चुनावों को लेकर मतदाताओं में उत्साह
निकाय चुनावों को लेकर हरियाणा के अलग-अलग शहरों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जिलों में जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें।
हरियाणा नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर जैसे बड़े नेताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। वहीं, जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्थानीय निकायों में अपनी सरकार चुन रही है।
अब सभी की नजरें 12 मार्च पर टिकी हैं, जब चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे और यह तय होगा कि हरियाणा की नगर निकायों की सत्ता की बागडोर किसके हाथ में होगी।

















