धारूहेड़ा: 15 अगस्त को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हाईवे न 48 पर धारूहेड़ा व रेवाड़ी में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जिससे कई किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगने से आमजन को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।NH 48 Jam
रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रोहतक हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया है। हाइवे पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश है कि दिल्ली में 15 अगस्त तक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। जिसके चलते जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा।NH 48 Jam

बता दे गांवो से ट्रैफिक हाईवे पर दिल्ली पहुंच रहा है। लेकिन हरियाणा के नारनौल और रेवाड़ी के रास्ते से ट्रैफिक दिल्ली निकल रहा है। पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट तो कर दिया लेकिन चालकों को चक्कर लगाकर दिल्ली की तरफ रुख करना पड़ रहा है।
आवश्यवक सेवाओं वालों को भी परेशानी बहरोड़ से आवश्यक सेवा फल- सब्जी, दूध सप्लाई वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे वाहनों को डायवर्ट करने से उनके सामने मुश्किलें आ गई हैं। सुबह दफ्तरों में ड्यूट पर जाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी परेशानी है। काफी संख्या में वाहन जाम में फंसे हुए हैं। ऐसे में उनका ड्यूटी पर पहुंचा मुश्किल हो गया है।
करीब 10 किलोमीटर लम्बा जाम: वाहनों के रोकने के चलते हाईवे पर धारूहेड़ा के पास दिल्ली तरफ जाने वाहनों का करीब 10 किलोमीटर लम्बर जाम लग गया है। इसके अलावा नए रूट से वाहनेां को निकालने के कारण कई अन्य जगहों पर भी जाम के हालत हैं। कई जगहों पर जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। इन वाहनों में हजारों लोग भी परेशान हैं। वाहनों के डायवर्जन से वाहन धीमे-धीमे निकल रहे हैं। जिसके कारण जाम बढ़ा है।

एडवाइजरी जारी: स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व पर भारी माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी भारी मालवाहक वाहनों पर 12 अगस्त की शाम पांच से 13 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर पहल ही एडवाइजरी जारी की गइ थी।
एडवाइजरी में बताया थाा कि 14 अगस्त की शाम पांच बजे से 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा।
केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों पर दिल्ली की ओर जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

















