National News :हरियाणा के रेवाडी की बेटी ने WKL में जीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब

niki

दुबई में आयोजित वुमन कबड्डी लीग में मालपुरा की निक्की तंवर ने लहराया परचम
धारूहेड़ा: दुबई में आयोजित वुमन कबड्डी लीग में हरियाणा प्रदेश के रेवाड़ी जिले के मालपुरा गाँव की निक्की तंवर सुपुत्री करण सिंह तंवर ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीत कर नाम रोशन किया।DTP की मिलीभगत से कंट्रोल एरिया में हो रहा निर्माण, सीएम विंडो पर दी शिकायत

दुबई में आयाजित महिला कबड्डी लीग (WKL) में 8 टीमें हिस्सा लिया है, जिसमें दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स का नाम शामिल है। कुल 12 दिनों तक चलने वाली इस लीग में 31 मैच खेले गए।.niki 2
Rewari: गांजा का सप्लार भिवाडी से दबोचा
मालपुरा की सरपंच उषा देवी ने बताया कि निक्की तंवर मऊ लोकरी के स्टेडियम में कोच आज़ाद व कोच दीपक राठीवास के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करती है।

 

वह दुबई में आयोजित वुमन कबड्डी लीग में शामिल होने गई हुई है। निक्की तंवर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब देकर सम्मानित किया गया है। उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणो व ग्राम पंचायत की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

गोविंदा ने किया उद्घाटनHaryana News: CM को लिखा अजीब पत्र: जब दुल्हा बनके पहुंचा कोर्ट…
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने दुबई की पहली आईपीएल शैली की महिला कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में शिरकत की और ट्रॉफी का अनावरण किया।

WKL के मुख्य आयोजक एपीएस स्पोर्ट्स ने घोषणा की कि यह उदार पुरस्कार इन असाधारण एथलीटों द्वारा प्रदर्शित कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा को पहचानने और उनकी सराहना करने के लिए लीग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।