Haryana Liquor Tragedy: शराब के प्रतिबंध होने के चलते व सस्ती शराब की चाहत में यूपी व बिहार में ऐसे समाचार मिलते थे कच्ची व जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई! लेकिन इस साल हरियाणा में नशा मुक्ति अभियान चलाने के बावजूद हरियाणा में जहरीली शराब ने प्रशासन की पोल खोल दी है।Murder news: ढाबे पर खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद, सहकर्मी ने ही ले ली रसोईए की जान
तीन गांवों में 18 की मोत: हरियाणा के यमुनानगर में कथित जहरीली शराब से 3 गांव में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है। गांव मंडेबरी, पंजेटो का माजरा और गांव सारण में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। दीपावली के चलते तीन गांवों में मातम पसरा हुआ है।
मौत के बाद जागा विभाग: तीन गांवो में चार दिन के दौरान जहरीली शराब से 18 लोगो की जान जाने के बाद विभाग अलर्ट मोड पर आया है। अब आशा वर्कर और डॉक्टर गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और जानकारी जुटा रहे हैं, जिन लोगों ने शराब का सेवन किया है वह टेस्ट जरूर करवाएं।Haryana: रेवाड़ी हाईवे 48 पर पेंट गोदाम में लगी भयंकर आग. Video
जहरीली शराब रोकने के लिए प्रशासन विफल: हरियाणा में शराब के ठेको की कमी नहीं है। हर शहर व हर गली में शराब के ठेके खोले हुए है। ऐसे में जहरीली शराब बेचने वाले सक्रिय है तो कहीं न कही प्रशसन की ही कमी है।
पड़ोसी और रिश्तेदार अब परिवार का हौसला बढ़ाने के लिए घर आ रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल यही है कि इस मौत की जांच कब तक हो पाएगी अगर यहां जहरीली शराब बिक रही थी तो क्या प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं थी। ऐसे तमाम सवाल गांव वालों और परिवाल वाले उठा रहे हैं।IGU Meerpur Rewari Jobs: इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में कई पदों पर आई बंफर भर्ती, जानिए कैसे करेंं अल्पाई
लिए गए सेंपल: फॉरेंसिक टीम ने शमशान घाट में जाकर अस्थियों के सैंपल भरे लेकिन जिन परिवार के सदस्यों की मौत हुई है वह अभी तक सदमे से बाहर नहीं निकले हैं। रविंद्र कुमार जिनकी उम्र महज 27 साल थी वह अपनी दो छोटी-छोटी बेटियों को पीछे छोड़ गया। अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा है। रविंद्र के पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। अब भला इन बेटियों का कौन पालेगा!