Monu Manesar: अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल राजस्थान की ऐसी जेल है जो एक तरह से काला पानी की सजा जैसी है। यहां पर जो काल कोठरिया बनाई गई है वह इस तरीके से बनाई गई है कि एक कैदी, दूसरे कैदी से बात करना तो दूर उसकी शक्ल तक नहीं देख सकता।Rajasthan के Bhiwadi में हुई उज्जैन जैसी वारदात, चार साल की बच्ची से रेप, खून से लथपथ चिल्लाती रही
फिलहाल मोन मानेसर इसी जेल में हैं। मोनू को रिमांड के बाद इसी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है । इस जेल का अपना एक रिकॉर्ड रहा है कि इस जेल से आज तक कोई आरोपी भाग नहीं सका है। कहावत है कि यहां पर चिडियां भी पर नही मारती।
जानिए क्यो काट रहा मोनू सजा
फरवरी 2023 राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले नासिर और जुनैद नाम के दो युवकों को अपने कुछ साथियों के साथ भिवानी के पास एक गांव में जिंदा जला दिया था। नासिर और जुनैद पर गौ तस्करी के पांच केस भरतपुर में दर्ज थे। दोनों ने हरियाणा में गो तस्करी करने की कोशिश की और उसके बाद मोनू और उसकी टीम ने दोनों को जिंदा गाड़ी में जला दिया।Haryana: हिसार पेंट फेक्टरी में लगी भीषण आग
नूंह में हिंसा फैलाना का भी लगा आरोप
31 अगस्त को हरियाणा के नूह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जो बवाल हुआ उसमें 10 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनो वाहनो को आग के हवाले कर दिया था। हरियाणा पुलिस को मोनू मानेसर की तलाश थी। इसी के चलते मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने चुपचाप गिरफ्तार कर लिया गया है,
मोनू को सता रहा अपने एनकाउंटर का डर
राजस्थान में कुछ समय में सड़क मार्ग से ले जाने के दौरान कोर्ट या पुलिस थानों के नजदीक कई बड़े बदमाशों और गैंगस्टर का मर्डर हो गया है। कुछ दिनों पहले भरतपुर में ही रोडवेज बस में घुसकर बदमाशों ने कुलदीप जगिना नाम के एक गैंगस्टर को गोलियों से भून दिया था। मोनू मानेसर के पीछे कई गिराह लगे हुए है। ऐसे मे उसे डर है कही उसका एनकांउटर न हो जाए।