Haryana News: नूंह सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने वाले व दो मुस्लिम व्यक्तियों जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या के आारोपित को दबोचने लिए राजस्थान व हरियाणा पुलिस दबीश दे रही है।MLA Rewari चिरंजीव राव ने मोती चौक पर किया ध्वजारोण
फरीदाबाद बजरंग प्रमुख राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद अब राजस्थान और हरियाणा की पुलिस ने पहले मानेसर गांव में मोनू मानेसर के घर और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की।
दोनो पर है ये आारेप
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने में बजरंगी व मोनू मानेसर पर आरोप है। बजंरगी की गिरफ्तारी होते ही अब मोनू मानेसर के सिर पर खतरा मंडरा गया है। हालाकि वह यात्रा में तो नही आया।
हत्या व अपहरण का भी आरोप
बता दे कि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर छह महीने बाद भी फरार है। मोनू का नाम दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद का अपहरण व हत्या का आरोप है। भरतपुर पुलिस मोनू का दबोचने के लिए पिछले कई माह से दबीश दे रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है।
जानिए कौन है मोनू मानेसर
जुनैद-नासिर के जले हुए शव 16 फरवरी को राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे। मोनू हरियाणा में बजरंग दल की गौरक्षक शाखा का प्रमुख है। मोनू मानेसर को 21 अन्य लोगों के साथ दो मुस्लिम व्यक्तियों जुनैद और उसके चचेरे भाई नासिर के अपहरण और हत्या में नामजद किया गया था।
2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
उसने खुद का यूट्यूब अकाउंट बनाया हुआ है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा उसके फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं उसके फेसबुक पेज पर 84 हजार फॉलोअर्स हैं।कन्या स्कूल में राहुल जोशी व खरखडा कालेज में प्राचार्य अर्चना ने किया ध्वजारोहण
कई घटनाओं में आया नाम
मोनू मानेसर का नाम शुरू से ही विवादों से जुड़ता रहा है, लेकिन 28 जनवरी को वारिस की मौत और फिर 6 फरवरी को पटौदी में फायरिंग के बाद एकाएक मोनू मानेसर का नाम उछला, लेकिन नासिर-जुनैद की हत्या के बाद तो मोनू मानेसर की चर्चा देशभर में शुरू हो गई।