मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: बदमाशो की अब खैर नही, हरियाणा में बनाई थ्री लेयर प्लानिंग, जानिए इसका क्या होगा फायदा

On: December 14, 2022 8:02 AM
Follow Us:

हरियाणा: हरियाणा में बदमाशो की अब खैर नही है। मनोहर लाल ने हरियाणा में थ्री लेयर प्लानिंग बना दी है। इस प्लानिंग के चलते अब बदमाशो के साथ साथ उनके समर्थको पर गाज गिरने वाली हैं

गैंगस्टर कल्चर होगा खत्म: हरियाणा में बढ़ रहे गैंगस्टर कल्चर को खत्म करने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है। इतना ही नहीं पुलिस बदमाशों के समर्थकों को भी दबोचेगी। हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में हरियाणा के शूटर मिले थे, जिसके बाद यह कदम उठाया जा रहा है।

Haryana Weather: तापमान गिरने के बावजूद ठंड क्यों नही, जानिए वजय

इससे क्या होगा फायदा
कुछ बड़ी घटना के बाद पता चला है कि हरियाणा के युवक शूटर या गैंगस्टर बन गए हैं. इसके बाद उसकी अपराध की दुनिया से वापसी संभव नहीं है। इस प्लानिंग से पुलिस शुरुआत में ही उनकी पहचान कर उन पर अंकुश लगाएगी।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में 5 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, यहां पढे लिस्ट

CM VIJ 11zon

आखिरकार क्यो पडी इसकी जरूरत?

गैंगस्टरों के खिलाफ हरियाणा पुलिस को थ्री लेयर प्लानिंग की जरूरत क्यों पड़ी। इसकी वजह हाल ही में हुई दो बड़ी हत्याएं हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के शूटर अंकित सेरसा, प्रियव्रत फौजी, कशिश, सचिन भिवानी, संदीप केकड़ा समेत कई बदमाशों के नाम सामने आए थे। फिर कुछ दिन पहले राजस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई।

ऐसे में शूटर या गैंगस्टर की नई खेप को रोका जा सकता है. अगर पुलिस का डर होगा तो युवा इस ओर कम आकर्षित होंगे. साथ ही, पुलिस के पास अपराधियों का जमीनी स्तर का डाटा तैयार रहेगा। इससे किसी भी अपराध की स्थिति में अपराधियों की चेन को तोड़ने में आसानी होगी।

Rewari News: दम तोडती नीलगाय को देवकी गो उपचारशाला टीम ने बचाया

सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की जांच होगी: तीसरी लेयर के तहत सोशल मीडिया पर फोकस रहेगा। इस लेयर में पुलिस अपराधियों और गैंगस्टरों का पीछा करने वाले युवकों की पहचान करेगी। अगर कोई युवक उनके सोशल मीडिया पोस्टर पर कमेंट या लाइक करता है तो वह पुलिस के निशाने पर आएगा। इसकी पहचान कर रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में 15 HCS अफसरों को मिली खुशखबरी, बनाए गए IAS अफसर, देखें लिस्ट

हरियाणा में 9 ऐसे गैंगस्टर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इनमें कौशल चौधरी, नीरज बवाना, अशोक प्रधान उर्फ ​​शेट्टी, विजय माले, अमित डागर, संपत नेहरा, काला जठेड़ी भूप्पी राणा और नवीन बाली शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इन गैंगस्टर्स के लाखों फॉलोअर्स हैं। इनमें नीरज बवाना और कौशल चौधरी टॉप पर हैं। उसके नाम से बने एकाउंट्स पर हरियाणा पुलिस की नजर रहेगी कि उन पर हरियाणा का कौन सा युवा कमेंट कर रहा है।

रेवाडी बार एसोसिएशन के चुनाव 16 को, केवल इतने अधिवक्ता ही करेंगे मतदान, जानिए क्यों
ये है थ्री लेयर प्लानिंग
गांव पर सरकार का रहेगा ध्यान: सरकार का पहला ध्यान गांवों पर केंद्रित है. इसमें हर गांव में ग्राम प्रहरी के रूप में एक सिपाही तैनात किया जाएगा, जो दिनभर की हर गतिविधि पर नजर रखेगा. वह गांव के अपराध में शामिल युवकों की पहचान कर उसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजेगा. ऐसे युवाओं की मुख्यालय पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Happy Card: हरियाणा मे Happy Card धारकों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगी ये सुविधा

Haryana News: सडको पर उतरे सफाई कर्मचारी, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन
शूटर की खैर नहीं : दूसरी लेयर राज्य के शूटरों पर केंद्रित होगी। इस लेयर के तहत राज्य के हर उस युवा को चिन्हित किया जाएगा जिसने कभी फायरिंग की हो। प्रदेशभर में ऐसे युवाओं की पहचान कर सूची बनाई जाएगी. साथ ही, पुलिस उसके बैकग्राउंड की भी पड़ताल करेगी। रिपोर्ट में यह भी पता लगाया जाएगा कि युवक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now