Micro ATM Machine in Haryana: उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का डिजीटल तोहफा: हरियाणा के गांवो मे लगेगीे 9500 माइक्रो एटीएम मशीनें

Micro ATM Machine in Haryana: नकदी निकालने के लिए ग्रामीणो को अब शहर की दौड नहीं लगानी पडेगी। हरियाणा सरकार हर गांव में माइक्रो एटीएम मशीन (Micro ATM machine)  लगाने जा रही है। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश में करीब 9500 से अधिक माइक्रो एटीएम (ATM) मशीनें लगाएगी। मुख्यमंत्री के इस डिजीटल तोहफे से ग्रामीणो में खुशी की लहर है।

भारतीय स्टूडेंट्स क्यों जाते हैं MBBS के लिए यूक्रेन, जानें इसकी वजय….

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने सरकार द्वारा उठाए जा रहे। इस नए कदम के बारे में जानकारी मुहैया करवाई है।

MICRO ATM

हरियाणा सरकार के इस कदम से ग्रामीण इलाकों में पैसे निकालना और जमा करना आसान हो जाएगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा, ”सरकार राज्य में करीब 9,000 डिपो में माइक्रो एटीएम मशीनें लगाने जा रही है। इससे ग्रामीण इलाकों के लोगों को पैसा जमा करने और निकालने की सुविधा मिलेगी।”
रेवाड़ी बीएमजी मॉल में हंगामा: बदमाशो ने की तोड़फोड़, बाउंसरों को भी मारा पीटा, जानिए क्या था विवाद
उप-मुख्यमंत्री ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास इन विभागों का भी प्रभार है।

मशीन में मिलेंगे कई फीचर्स:
चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की व्यवस्था करना चाहती है। इससे राशन डिपो से राशन लेने वाले लोगों को नई प्रणाली का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लोग राशन के लिए भुगतान माइक्रो एटीएम मशीनों से कर सकेंगे। इसके अलावा वे माइक्रो एटीएम से पैसा निकाल और जमा भी कर सकेंगे।
सीएम फ्लाइंग की रेड: हाईवे पर पकडा 14 हजार लीटर बायोडीजल से भरा टैंक
प्रथम चरण में लगेगी इस पांच जिलो में: हरियाणा में राशन डिपुओं में माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। प्रथम चरण में गुरुग्राम फरीदाबाद हिसार करनाल तथा पंचकूला में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह मशीनें लगाई जाएंगी।

राशन डिपो से राशन लेने वाले गरीब व्यक्ति ‘पीओएस’(प्वाइंट आफ सेल) मशीन के माध्यम से ही अपने राशन का भुगतान कर एटीएम की तरह अतिरिक्त पैसे भी निकलवा सकेंगे। राशन कार्ड होल्डरों के अलावा आसपास के अन्य लोग भी माइक्रो एटीएम से पैसे निकलवा या जमा करवा सकेंगे।
हरियाणा रोडवेज की पहल: बसों में होगी ई-टिकटिंग, 40 करोड की राजस्व चोरी पर लगेगा अंकुश

डिपो होल्डरों को मिलेगो कमीशन: डिपो होल्डरों को बैंक की सहायता करने की एवज में कमीशन मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। डिपो होल्डरों को पहले उक्त मशीनें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 9500 डिपो के माध्यम से बीपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
पारदर्शिता लाने के लिए गरीबों के हित में प्रदेश सरकार ने ‘पीओएस’ मशीन के माध्यम से राशन वितरण का कार्य शुरू किया था। अब इन्हीं डिपुओं के माध्यम से ‘माइक्रो एटीएम’ मशीनें लगाकर लोगों को स्थानीय स्तर पर पैसे के लेन-देन की सुविधा दी जाएगी।