हरियाणा: मनोहर सरकार ने कैंसर पीड़ित मरीजों बडा तोहफा दिया है। इन मरीजो को फ्री बस सेवा के बाद अब पेंशन की सुविधा भी मिलेगी। हरियाणा सरकार कैंसर से पीड़ित तीसरी और चौथी स्टेज वाले ही मरीजों को प्रतिमाह 2750 रुपये पेंशन के रूप में मुहैया कराएंगा।
जानिए क्या है जरूरी
कैंसर से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग से पेंशन लेने के लिए कैंसर स्टेज का प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल कुरुक्षेत्र, सिविल अस्पताल अंबाला, पीजीआईएमएस चंडीगढ़ व पीजीआईएमएस रोहतक से मरीज प्रमाण पत्र ले सकता है।Haryana News: बकरी की गवाही से साबित हुआ दुष्कर्म और हत्या केस, आरोपित को आजीवन उम्रकैद
यहां करवाए कागजात जमा
मरीज सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करेंगा और उसे समाज कल्याण विभाग के पास भी भेजेंगा। इसके बाद समाज कल्याण विभाग उनकी क्रीड के माध्यम से वैरिफिकेशन के बाद पेंशन शुरू की जाएगी।
तीन लाख से कम आय भी जरूरी
दस्तावेजों में ओपीडी कार्ड के साथ तीसरी व चौथी स्टेज का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो, बैंक की कॉपी सहित परिवार पहचान पत्र में मरीज के परिवार की आय तीन लाख रुपये से कम होनी भी जरूरी है। Rewari प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर छात्रांओ ने काटा बवाल
क्या कहते है अधिकारी
मरीजों को सभी जरूरी दस्तावेजों को विभाग के पास जमा कराना होगा। जिसके बाद अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद मरीजों को प्रतिमाह 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी।
-डॉ. विनोद कमल, सिविल सर्जन, करनाल।