Rewari News: 1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण

1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
Rewari News: रेवाड़ी- जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गांव चिमनावास में 1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का आज अनावरण किया गया । शहीद हरफूल सिंह राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित इस मूर्ति का आर्टिलरी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अरविंद यादव ने अपने कर कमल से यह अनावरण किया ।
1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
शहीद हरफूल सिंह अविवाहित होने के कारण उनके भाई व भतीजो ने 49 साल बाद अपने खर्चे से इस मूर्ति का निर्माण व कार्यक्रम का आयोजन किया । रेजांगला शौर्य समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस भव्य आयोजन में आसपास के गांव की डेढ़ दर्जन वीर नारियों और रेजांगला युद्ध के  जीवंत योद्धा सेना मेडल निहाल सिंह व कप्तान रामचंद्र यादव को भी सम्मानित किया गया । Rewari News

शहीद के भतीजे ईश्वर की नाबालिग बेटी को रेजांगला शौर्य समिति द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ₹5000 का विकास पत्र भी प्रदान किया गया ।  अरविंद यादव ने इस अवसर पर उपस्थित मातृशक्ति व युवा पीढ़ी को राष्ट्र के लिए अपने बलिदानी पूर्वजों के मार्ग पर चलने का संदेश दिया ।

1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
1965 युद्ध के शहीद हरफूल सिंह की मूर्ति का मेजर जनरल अरविन्द यादव ने किया अनावरण
युवा पीढ़ी को नशे की आदत से दूर रहने की नसीहत देते हुए जनरल यादव ने उपस्थित इलाके के पूर्व सैनिकों विशेष कर आर्टिलरी से संबंधित को आश्वासन दिया कि उनकी कोई भी समस्या हो वह बेझिझक उनके कार्यालय में आकर बताएं उनकी समस्या का त्वरित समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा । Rewari News
कर्नल रणबीर सिंह यादव ने उपस्थित मातृशक्ति से अपने नवजात शिशुओं की कुआं पूजन की रस्म के साथ शहीद स्मारकों पर धोक दिलवाने  की परम्परा को भी अपनाने की अपील की। मंच संचालन प्राध्यापिका सीमा ने किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम भी पेश किए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती संतोष तंवर, रेजांगला ट्रस्ट के महासचिव राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, कप्तान चंदगी राम यादव, कप्तान चंदन सिंह , कप्तान रामेहर शौर्य चक्र , कप्तान बीर सिंह, प्रिंसिपल पवन कुमार, जवाहर लाल दुहन, हँस राज कोच,आर पी यादव कोच, शहीद परिजन आनंद राम, सत्यवान, इंद्रपाल ,सरपंच नरेंद्र यादव, विक्रम सिंह आदि प्रमुख ज़न उपस्थित रहे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan