HARYANAREWARI

ऐतिहासिक होगा रेवाडी में महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह-Best24news

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का पीतल नगरी में किया जाएगा भव्य स्वागत
Best24News, Rewari : सैनी सभा रेवाड़ी (saini Sabha rewari) की ओर से आगामी जयं​ती समारोह इतिहासिक होगा। दस अप्रैल को सैनी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले (Mahatma Jyotiba Phule Jayanti Celebrations in Rewari )  महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

शुक्रवार को संस्था पदाधिकारियों ने लेते हुए विभिन्न प्रभार संभाल रही टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सैनी सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी ने दावा किया कि महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा तथा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का पीतल नगरी में अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा।

Haryana Vivha Shagun Yojana
Haryana Vivha Shagun Yojana: मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हुई शुरू, इन लड़कियों को मिलेंगे 71 हजार रुपए

शुक्रवार को संस्था पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्हें अंतिम रूप प्रदान किया। इस दौरान आयोजन को लेकर गठित की गई विभिन्न टीमों को आवश्यक-दिशा निर्देश देते हुए सैनी सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी ने कहा कि ओबीसी के बड़े नेता एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के रेवाड़ी आगमन को लेकर समाजबंधुओं के साथ-साथ आमजन में भी भारी उत्साह है।

समारोह के आयोजन को लेकर गठित प्रचार कमेटी व सभा पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभा पदाधिकारियों ने जैतपुर, मौजाबाद व कुतुबपुर स्थित शहर की अनेक बाहरी कालोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों को समारोह का निमंत्रण दिया।

Dinesh Lal Yadav Nirahua,
Amrapali–Nirahua Romance:’आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ पर आम्रपाली और निरहुआ ने किया पलंगतोड़ रोमांस, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से इस समारोह का आयोजन नहीं हो पा रहा था, लेकिन संस्था ने इस वर्ष इस आयोजन को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस इस समारोह की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। जबकि कुरुक्षेत्र से सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नायाब सिंह सैनी व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बतौर अति विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव, ऑल इंडिया सैनी समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी व पूर्व अध्यक्ष श्रीपाल सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, संरक्षक सूर्यकांत सैनी, हरिसिंह सैनी, धर्मेंद्र सैनी, सर्वेश सैनी, गिरधारीलाल, प्राचार्य अनिता यादव सहित स्कूल स्टॉफ सदस्यगण मौजूद रहे।

Viral Dance
Viral Dance: पीली साड़ी में ‘फिल्‍म चंद्रावल देखूंगी’पर भाभी जी ने मचाया धमाल, 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button