मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

M2K County Height : दमकल विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल

On: July 29, 2025 8:01 PM
Follow Us:

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर पांच स्थित एम2के कांउटी हाइटस सोसायटी की 11 वीं मंजिल पर लगी आग को लेकर बिल्डर की ओ रस की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पोल खुल गई है। आग लगने पर सोसायटी न तो स्मोक डिडेक्टर ने कार्य किया इतना ही बिल्डिंग में रखे गैस सिलेंडर भी खाली मिले। जबकि 15 दिन पहले दमकल विभाग रेवाड़ी की ओर से इस सोसायटी को एनओसी जारी की गई है। ऐसे में विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे है कि​ बिना चैक किए ही एनओसी जारी कर दी।M2K County Height

यह भी पढ़ें  Smart Meter Scheme : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की होगी बल्ले बल्ले, सस्ती मिलेगी बिजली

बता दे यहां के सेक्टर पांच स्थित एम2के कांउटी हाइटस सोसायटी में 2015 में फ्लैट बनकर तैयार हुए थे तथा 2017 में इन फ्लेटों को मकान मालिकों के हवाले किया गया था। यहां पर 4 टावर है जिनमें 3 टावर 10 मंजिले तथा एक टावर 11 वां मंजिल बना हुआ है। रात को 11 वें मंजिल पर आग लग गई थी। जिसके चलते अफरा तफरी मच गईं।

 

खाली cylinder

धुआं डिडेक्टर बंद: बिल्डर की ओर से सभी मंजिलों पर धुआं डिडेक्टर लगे हुए है ताकि भंयकर आग लगने से पहले ही पता चल सके। लेकिन रात को आग लगने पर कोई अलार्म नही बजा। काफी धुआं उठने के बाद ही मकान मालिक ने आग लगने का पता चला। सबसे गंभीर बात यह है ज​ब टीम आग बुझाने लगी तो इसी बिल्डिंग में सभी सभी गैस सिलेंडर खाली मिले। ऐसे में साफ जाहिर है। दमकल​ विभाग ने​ बिना चैक किए एनओसी जारी कर दी गई है। विभाग की अनदेशी से कोई भी बडा हादसा हो सकता है।M2K County Height

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर फर्जीवाड़ा! जानिए कैसे खुला राज

आरडब्लूए ने उठाए थे सवाल: जुलाई में आरडब्लएू की मिटिंग में हुई थी उस लिफ्ट का बार बार खराब होना, फायर गैस सिस्टम काम नहीं करना व सुरक्षा गार्ड की अनदेशी की शिकायत की थीं लेकिन बिल्डर की ओर से कहा गया था कि फायर विभाग ने एनआसी ली जा चुकी है सब कुछ ठीक है। लेकिन आग लगने पर कुछ भी ठीक नहीं मिला।M2K County Height

प्रवीण यादव, प्रधान एम2के कांउटी हाइटस सोसायटी

 

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now