BREAKING NEWSHARYANA

Haryana 9th-11th Admission: हरियाणा में 9वीं-11वीं के एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें लास्ट डेट

Haryana 9th-11th Admission: हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन से वंचित रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है।

Haryana 9th-11th Admission: हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन से वंचित रहे स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने दाखिले की आखिरी तारीख 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी है। इस फैसले का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो किसी वजह से दाखिला नहीं ले पाए थे।

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित सभी Government और Private स्कूलों में यह Rule लागू होगा। इस संबंध में निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा ने सभी जिलों के DEO को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों को इस बारे में सूचित करें ताकि वंचित Students 30 जुलाई तक Admission ले संके।

11 bwn 10 1752230241

Back to top button