हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन के जरिए अपनी ताकत दिखाने जा रहे है. वे 25 जून को गुरुग्राम के पटौदी में बड़ी रैली करने वाली है. हालांकि इस बार रैली राव इन्द्रजीत सिंह की तरफ से नहीं, बल्कि भाजपा द्वारा हर लोकसभा क्षेत्र में की जा रही है.
आरती राव दे रही न्यौता
25 जून की गुरुग्राम के पटौदी में होने जा रही रैली के लिए राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव गांव गांव जाकर न्यौता रही है. एक ओर ओर आरती राव के गांवो में जाने से उनकी राजनीति के एक पहचान बनेगी वही पिता की रैली मे भीड जुटाने में सफलता मिलेगी.Rewari: फायर ऑफिसर सज्जन सिंह सांगवान एक दिन के रिमांड पर, खुलेगी कई परतें
रैली की सबसे बड़ी खास बात यह है कि पटौदी से रामपुरा हाउस का पुराना नाता रहा, लेकिन गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा पटौदी विधानसभा क्षेत्र मोदी कैबिनेट में पावरफुल मंत्री भूपेंद्र यादव का है. उनका पैतृक गांव जमालपुर इसी हल्के में आता है.
बाप व बेटी दोनो लडेगे Election
राव इन्द्रजीत सिंह पहले ही कह चुके हैं कि वह अभी राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे. इतना ही पिछले दिनो हुई पाटौदा की रैली में ही उन्होंने कह दिया था कि वह अगला चुनाव जरूर लड़ेंगे.Wrestling: रैंकिंग सीरीज हंगरी में दम दिखाएगी विनेश फोगाट
राव इन्द्रजीत सिंह लंबे समय से अपनी राजनैतिक विरासत बेटी आरती राव को सौंपने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
पिछले दिनों उन्होंने रेवाड़ी-नारनौल एरिया में हुई जनसभाओं में अपनी बेटी आरती राव को विधानसभा चुनाव लड़ाने का भी संदेश दे दिया था. नारनौल में तो यहां तक कह दिया था कि आरती अगला चुनाव हर हाल में लड़ेगी.Rewari: फायर ऑफिसर सज्जन सिंह सांगवान एक दिन के रिमांड पर, खुलेगी कई परतें
आयोजित की रैली वे दावा कर चुके है कि राव इंद्रजीत स्वयं व उनकी बेटी आरती राव भी चुनाव लडेगी